Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो (Dubai Air Show) में तेजस फाइटर जेट के क्रैश ने सभी को हैरान कर दिया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीन खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें क्रैश के अलग-अलग एंगल दिखाई देते हैं। इस वीडियो में हम आपको दिखाते हैं वही तीन क्लिप और समझाते हैं कि ऐसे हालात में पायलट के लिए बच पाना क्यों मुश्किल हो जाता है, एविएशन सेफ़्टी, इजेक्शन सिस्टम और हाई-स्पीड मैनूवर्स के वैज्ञानिक कारणों के साथ। यह रिपोर्ट पूरी तरह उपलब्ध आधिकारिक जानकारी और विशेषज्ञ विश्लेषण पर आधारित है। पूरा वीडियो देखिए और सच्चाई जानिए। <br /> <br />#TejasCrash #TejasFighterJet #DubaiAirShow #PrafulBakshi #IndianAirForce #TejasAccident #AviationNews #BreakingNews #FighterJetCrash #IAFUpdates #ViralVideo <br />
